- मिलिट्री सेंटर से कब्जा छुड़ाने के लिए PAK सेना का एक्शन
जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पाकिस्तान की सेना ने बन्नू में मिलिट्री अफसरों को छुड़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल वार्ता फेल होने के बाद पाकिस्तानी सेना सैन्य कार्रवाई शुरू कर दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि खैबर पख्तूनखवा में स्थित बन्नू काउंटर टेररिज्म सेंटर में पाकिस्तानी सेना हमले कर रही है।
सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि वहां से धुएं के गुबार को देखा जा सकता है।
पाकिस्तान की सेना ने टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान) के कब्जे से अपने अफसरों को छुड़ाने के लिए 2 दिनों तक बातचीत की थी लेकिन इसके बावजूद वार्ता सफल नहीं हुई और पूरी तरह से कोई नतीजा नहीं निकला तो पाकिस्तानी सेना ने फिर कड़ा कदम उठाया है और यहां पर हमलो किया है।
#PakhtunkhwaUnderAttack
A police station in Wana, South Waziristan was attacked by terrorists earlier in the morning today. This is the 4th major attack in Pakhtunkhwa in the last 3 days. The intensity and frequency of attacks in Pakhtunkhwa has continued to increase. pic.twitter.com/z9G6YNSNn3— Mohsin Dawar (@mjdawar) December 20, 2022
क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि रविवार को पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारी टीटीपी के एक वर्कर से पूछताछ कर रहे थे। ये पूछताछ कही और नहीं बल्कि बन्नू कैंटोनमेंट में हो रही थी।
तभी टीटीपी के इस मेंबर ने अपने पूछताछ करने वालों पर हमला कर दिया और एके-47 छीन ली और फायरिंग करने लगा। इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने हथियार के दम पर कई आतंकियों को रिहा करा दिया और फिर टीटीपी के इन वर्करों ने पूरे कम्पाउंड को कब्जे में कर लिया।
इन लोगों ने सेना और पुलिस के कई अधिकारियों को बंधक भी बना लिया. इस दौरान पाकिस्तान पुलिस के कुछ अधिकारी भी मारे गये हैं। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफसरों को छुड़ाने के लिए वार्ता की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला तो पाकिस्तानी सेना इसके बाद सैन्य कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा।