Wednesday - 30 October 2024 - 3:21 AM

लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश ने ठोकी ताल… सपा के ये हैं 20 नाम…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया है। चुनाव आयोग किसी भी दिन लोकसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है।

ऐसे में राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जहां एक ओर बीजेपी इस वक्त भगवान राम के नाम पर एक बार फिर जनता के बीच जा सकती है तो दूसरी तरफ विपक्ष का इंडिया गठबंधन इसका तोड़ तलाश रहा है।

राहुल गांधी एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एक बार फिर यूपी में मजबूत होती हुई नजर आ रही है।

भले ही

में उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हो लेकिन वो लोकसभा चुनाव में बेहतर तैयारी के साथ उतरने को तैयार है। शिवपाल यादव के साथ आने अखिलेश यादव के हौसले और बुलंद हो गए है।

समाजवादी पार्टी ने एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिया गया है। हालांकि ये अभी बाहर नहीं आया लेकिन सूत्रों ने बताया है कि कौन-कौन से लोग इस बार सपा के टिकट से अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव, आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं जबकि राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को सपा घोसी संसदीय सीट से उतारने के लिए अखिलेश यादव ने पूरा मन बना लिया है।

वहीं समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को टिकट दिया जा सकता है जबकि सांसद डिंपल यादव अपनी जीती हुई सीट मैनपुरी से ही चुनावी मैदान में होंगी।

इसके अलावा फर्रुखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, कौशांबी से इंद्रजीत सरोज, उन्नाव से अन्नू टंडन को सपा से उम्मीदवार बनाने की बात सामने आ रही है।

वहीं एक और महत्वपूर्ण सूचना मिल रही है कि मुरादाबाद से एसटी हसन, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद, गाजीपुर से अफजाल अंसारी और सलेमपुर से रमाशंकर विद्यार्थी का टिकट भी पक्का है। बलरामपुर श्रावस्ती से भीम शंकर तिवारी गोंडा से राकेश वर्मा और कैसरगंज से बैजनाथ दुब को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com