जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में खिताब जीतने से चूक गए है।
शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है।
खिताबी जंग के तहत दो दिन में दो बाजी खेली गई थी लेकिन दोनों ही बाजी ड्रॉ पर खत्म हुई। इसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने बाजी मार ली।
18 साल के प्रज्ञानंद ने दोनों बाजियों में 32 साल के कार्लसन को कई मौकों पर मुश्किल डालते हुए कड़ी टक्कर दी। दोनों के बीच पहली बाजी 34 चालों तक गई थी, मगर नतीजा नहीं निकल सका. जबकि दूसरी बाजी में दोनों के बीच 30 चालें चली गईं। दोनों बाजी ड्रॉ होने के बाद गुरुवार (24 अगस्त) को टाईब्रेकर से नतीजा निकला।