Monday - 28 October 2024 - 5:23 AM

फर्जीवाड़ा : गुजरात में एक परिवार के पास 1700 आयुष्मान कार्ड

न्यूज डेस्क

देश में सरकारी योजनाओं का बंटाधार कैसे होता है इसकी एक बानगी देखिए। देश के करीब 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरु की, लेकिन देश के कई राज्यों में फर्जी कार्ड बनवाकर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला गुजरात में भी आया है जहां एक ही परिवार के पास 1700 आयुष्मान कार्ड मिले हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इस योजना के तहत दो लाख से ज्यादा फर्जी गोल्डन कार्ड बनवाए गए हैं। इस फर्जीवाड़े की पहचान नेशनल हेल्थ ऑथरिटी (एनएचए) के आईटी सिस्टम से हुई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

फर्जी कार्ड बनवाकर पैसे हड़पने के सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड से सामने आए हैं। ऐसे लोगों ने भी कार्ड बनवा लिया है जो इस योजना के पात्र नहीं थे।

इस मामले में एनएचए के डिप्टी सीईओ प्रवीण गेडाम ने कहा कि राज्यों से पूरे आंकड़े मंगवाए जा रहे हैं। पूरे आंकड़े आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। फर्जीवाड़े को पकडऩे के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जाएगा।

दरअसल इस फर्जीवाड़े का शक तब हुआ जब कई निजी अस्पतालों ने सरकार को इलाज के बड़े-बड़े बिल भेजने शुरु किए। इनमें से कई बिलों का भुगतान भी किया गया, लेकिन फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर सरकार ने इन अस्पतालों से 4 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। इतना ही नहीं फर्जी बिल भेजने वाले 150 से ज्यादा अस्पतालों को इस योजना से बाहर भी कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश और बिहार के 1350 से ज्यादा बिलों को भी संदिग्ध पाया गया है। छत्तीसगढ़ के एएसजी अस्पताल में एक परिवार के नाम पर 109 कार्ड बन गए और इसमें से 57 ने आंख की सर्जरी भी करा ली। पंजाब में दो परिवार के नाम पर 200 कार्ड सामने आए। मध्य प्रदेश में एक परिवार के 322 कार्ड बने मिले।

गौरतलब है कि सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ है। सरकार ने इलाज का खर्च वहन करते हुए 4500 करोड़ से ज्यादा की रकम का भुगतान भी अस्पतालों को किया है।

यह भी पढ़ें : ईरान के लिए कितने अहम थे मेजर जनरल कासिम सुलेमानी

यह भी पढ़ें : राजस्थान से ‘साफ़’ होने के बाद गहलोत सरकार बरसी मायावती

यह भी पढ़ें :  गुपचुप बढ़ी बिजली दरों पर आयोग ने लगाई रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com