Thursday - 31 October 2024 - 11:32 AM

महिला टीचर ने 17 साल के स्टूडेंट के साथ बनाया संबंध, फिर जो हुआ…

जुबिली न्यूज डेस्क

कहते हैं छात्र और टीचर का रिश्ता बेहद ही पवित्र होता है। लेकिन एक टीचर ने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया। एक महिला टीचर ने 17 साल के छात्र के साथ संबंध बनाया। वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला टीचर उसी स्कूल में करीब 20 साल से बच्चों को पढ़ा रही थीं. उन्हें टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका था.

महिला टीचर पर लगा कई आरोप

यह मामला अमेरिका का है. आरोपी महिला टीचर का नाम लीह क्वीन है.  वह बच्चों को फिजिकल एजुकेशन पढ़ाती थीं. वह 43 साल की हैं. गेंट्री इंटरमीडिएट स्कूल की टीचर लीह को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. उन पर अवैध पदार्थ के सेवन का भी आरोप है.करीब 40 लाख रुपए के भुगतान के बाद लीह को 17 सितंबर को बेल पर जेल से छोड़ भी दिया गया है. गेंट्री पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, लीह को साल 2010 की एक घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तब उन्होंने 17 साल के एक स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए थे. लेकिन अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.

दूसरे स्टूडेंट्स को भी निशाना बनाया

पुलिस ने कहा है कि पीड़ित स्टूडेंट के आरोपों पर उन लोगों ने बहुत सारे सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं. लीह पर स्टूडेंट को अपने घर बुलाने का भी आरोप है. पुलिस को शक है कि लीह ने कई दूसरे स्टूडेंट्स को भी निशाना बनाया होगा. ऐसे में पुलिस ने दूसरे पीड़ितों से भी इस मामले को लेकर सामने आने को कहा है.

टीचर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला

मिली जानकारी के मुताबिक लीह को जॉब से सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह गेंट्री स्कूल में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से पढ़ा रही थीं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह को साल 2014-15 में टीचर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला था. यह अवॉर्ड उन्हें अर्कान्सैस एसोसिएशन ऑफ हेल्थ, फिजिकल एजुकेशन, रीक्रिएशन और डांस की तरफ से मिली थी.

ये भी पढ़ें-OMG ! मैच के दौरान रोहित शर्मा ने पकड़ ली दिनेश कार्तिक की गर्दन

ये भी पढ़ें-यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 9 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com