Friday - 1 November 2024 - 4:09 PM

पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के शहर कराची में एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक, महिला का एक पड़ोसी जिसे नशे की लत है, वह हमले में शामिल था।

ये घटना मंगलवार को न्यू कराची में हुई। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय सबा असलम अपने घर से कहीं जाने के लिए बाहर निकली थीं जब उन पर यह हमला हुआ।

समाजसेवी संस्था छीपा वेलफेयर की एंबुलेंस से सबा को अब्बासी शहीद अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।

छीपा वेलफेयर के एक कार्यकर्ता ने बताया कि मंगलवर की दोपहर के 12.30 जब एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि सबा असलम जमीन पर पड़ी हुई थीं।

यह भी पढ़ें :  राहुल के मोदी सरकार को ट्यूशन वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :   BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं

यह भी पढ़ें :  PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई

इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सबा असलम जैसे हीअपने घर से बाहर निकलीं, मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोशों ने उनकी पीठ पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हुई।

इस मामले में सबा के परिवार की ओर से FIR दर्ज नहीं कराई गई लिहाजा हत्या के इस मामले में राज्य सरकार ने खुद FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : जान लेने की नीयत से हुआ था लखीमपुर कांड : SIT

यह भी पढ़ें :  अमेजन की सुरक्षा नीतियों पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

यह भी पढ़ें :  विपक्षी एकता को मज़बूत करने को लेकर कांग्रेस की बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?

न्यू कराची की रहने वाली सबा असलम ने पांच साल पहले अनीसा असलम वेलफेयर नाम से एक संस्था की स्थापना की थी, ये संस्था अधिकतर बाल श्रम और विधवाओं के लिए काम करती है। असलम की संस्था की ओर से कई चिकित्सा शिविर लगाए जाते रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com