Tuesday - 29 October 2024 - 3:12 PM

मंत्री के बेटे की इस हरकत पर महिला पुलिसकर्मी का ये जवाब

जुबिली स्पेशल डेस्क

सूरत। गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल महिला पुलिकर्मी ने अपनी नौकरी केवल इसलिए छोड़ दी क्योंकि उसने रुपाणी सरकार में मंत्री के बेटे से धमकी दी थी।

जानकारी के मुताबिक सूरत शहर में एक महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को रुपाणी सरकार में मंत्री के बेटे से मिली धमकी मिली। इस वजह से उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सूरत में रात में कफ्यू लगा रहता है।

जानकारी के मुताबिक कफ्यू के टाइम में कुछ लड़के बाहर घुम रहे थे तभी महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने रोक लिया और उनसे पूछताछ की। पता चला है कि इन लड़कों का दोस्त राज्य सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री किशोर कानाणी का बेटा प्रकाश कानाणी है।

यह भी पढ़ें : क्या ब्राह्मणों के जरिए वापसी का सपना देख रही हैं मायावती

इसके बाद लड़कों ने मंत्री के बेटे को फोन कर मदद के लिए बुला लिया। इसके फौरन बाद मंत्री का बेटा वहां पर कार से पहुंचा। मंत्री का बेटा विधायक की कार से यहां पर पहुंचा था। इस दौरान मंत्री और महिला कांस्टेबल के बीच बहस भी हुई।

इतना ही नहीं मंत्री का बेटा प्रकाश और उसके दोस्तों में देख लेने की बात भी कही। ये लोग यहीं नहीं रूके आगे कहा कि तुम्हारी मां व बहन के साथ यहां 365 दिन खडा करा देंगे। इस पर महिला कांस्टेबल कहती है कि वह उसकी दासी या उसके पिता की सेवक नहीं है कि वे 365 दिनों के लिए यहीं पर उसे तैनात करवा दें। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सिंधिया से मिले पायलट, गहलोत सरकार पर संकट गहराया

यह भी पढ़ें : जब विकास दुबे के खुलासे से भौंचक रह गए पुलिसवाले

लोग महिला कांस्टेबल सुनीता यादव की तारीफ कर रहे हैं। उधर इस्तीफे की खबर के बाद सूरत पुलिस आयुक्त आर बी ब्रम्हभट्ट ने उपायुक्त स्तर के अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो पर गौर करे तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि सुनीता उन युवकों को समझाती भी दिखी।

इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी मंत्री को फोन पर भी दी। इस पर मंत्री महोदय ने कह दिया, कि बेटा है मेरा कार लेकर जा सकता है। इस पर कॉन्स्टेबल ने पूछा कि क्या अगर कार पर एमएलए भी लिखा हो तो वो उस गाड़ी से घूम सकता है। इसके बाद मंत्री महोदय ने कहा जो कानूनी तौर पर होता है वो आप करें। इस पूरी घटना पर लोग अपनी राय भी रख रहे हैं। हालांकि उसके इस्तीफे को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com