न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। स्कूल जा रही छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसना एक शोहदे को भारी पड़ गया। चेकिंग करने निकली थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल ने बीच सड़क पर शोहदे को पकड़कर जूते से पिटाई कर दी। बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शोहदे को जेल भेजने की कार्रवाई की।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर थानाक्षेत्र में कस्बे में एंटी रोमियो टीम मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। टीम में शामिल महिला कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने इस दौरान एक शोहदे को स्कूल जाने वाली छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए देखा।
ये भी पढ़े: एक हैंडपंप जो पानी के बजाये उगल रहा है खून
यह देख महिला कांस्टेबल चंचल ने शोहदे को पकड़ लिया और फिर छात्राओं व आने- जाने वाले लोगों के सामने ही बीच सड़क पर जूते से जमकर पीटा।
ये भी पढ़े: गुब्बारे की मांग कर रही बेटी की हत्या, फिर पिता ने किया खुदकुशी का प्रयास
महिला कांस्टेबल ने कहा कि वह खुद एक बेटी है और जब छात्राओं के साथ शोहदे की हरकत होते देखी तो बर्दाश्त नहीं कर सकी, इसलिए उसे मौके पर ही पीट दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे असामाजिक लोगों को मौके पर ही दंडित करने से छात्राओं को आत्मशक्ति मिलेगी। बिठूर पुलिस ने शोहदे को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि एक शोहदे को गिरफ्तार करते हुए धारा 294 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
एसपी पश्चिम ने छात्राओं व महिलाओं से असामाजिक तत्वों के बारे में बिना किसी झिझक के पुलिस को सूचना व जानकारी देने की अपील करते हुए कहा कि हम उनके खिलाफ त्वरित व कड़ी कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़े: NH पर स्थानीय लोगों ने की ये गलती तो लग सकता है भारी जुर्माना