दुबई। विश्व टेनिस में जगत में रोजर फेडरर जाना-माना चेहरा है। विश्व के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को लेकर एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रोजर फेडरर के संन्यास की खबर से उनके फैंस भी काफी निराश थे लेकिन ये केवल अफवाह थी। रोजर फेडरर ने संन्यास की अटकलों को गलत साबित कर दिया है और दुबई चैम्पियनशिप 2020 मे हिस्सा लेने की घोषणा कर डाली है। 37 वर्षीय फेडरर का करियर बेहद शानदार रहा है।
उन्होंने टेनिस का हर खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 17 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता है। ऐसे में उनके फैंस उनके खेल को देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। अभी हाल में ही आठवीं बार दुबई ओपन का खिताब जीतकर फैंस को जीत का तोहफा दिया है। रोजर फेडरर ने खिताबी मुकाबले में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4,6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अब जब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह दुबई चैम्पियनशिप 2020 मे हिस्सा लेंगे। इस खबर से फैंस काफी खुश है।