Tuesday - 29 October 2024 - 6:56 AM

तीसरी लहर का डर: PM मोदी ने मंत्रियों संग बैठकर दिए ये निर्देश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में नहीं आ रही है ऊपर से विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना पर समीक्षा और वैक्सीन को लेकर चर्चा की साथ ही बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की भी जानकारी ली। बैठक में पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरुस्त करने में राज्यों को सहयोग दें और उनकी मार्गदर्शन किया जाए।

ये भी पढ़े:छोटे किसानों के मसीहा थे चौधरी अजीत सिंह

ये भी पढ़े: संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई तक सब बंद

साथ ही पीएम मोदी ने कोरोना पर जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्यवार, जिलावार स्थिति का जायजा लिया। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। वहीं कयास लग रहे हैं कि क्या देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगेगा। हालांकि इस पर अभी केंद्र की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है, हालांकि इसकी समय सीमा का पूर्वानुमान नहीं जताया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश इस ‘तीव्रता’ की जिस लंबी कोविड लहर का का सामना कर रहा है, उसका पूर्वानुमान नहीं जताया गया था।

ये भी पढ़े:कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़े: स्मृतिशेष : अजीत सिंह ने तय किया था इंजीनियर से किसान राजनीति का सफर

सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं। सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है। सरकार ने यह भी कहा कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर 15% से अधिक है।

रेलवे का बड़ा फैसला, 9 मई से 28 ट्रेनें अगले आदेश तक बंद

कोरोना की दूसरी लहर के कहर और कई राज्यों में पाबंदियों के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। उत्तरी रेलवे ने 9 मई से राजधानी, शताब्दी, और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

आदेश में कहा गया है कि उत्तरी रेलवे ने कम यात्रियों और कोविड केसों में इजाफे की वजह से इन ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है।

जिन ट्रेनों को बंद किया गया है उनमें 8 जोड़ी (अप एंड डाउन) शताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं तो 2 जोड़ी जन शताब्दी, चार जोड़ी दुरंतो, 4 राजधानी ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कई स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com