जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. पेट्रोल और डीज़ल पर दाम घटाए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह बीजेपी का डर है जो दाम घटाने को मजबूर हुई है. महंगाई से परेशान जनता का रुख देखकर बीजेपी में डर पैदा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में मिली हार के बाद मोदी सरकार ने उत्पाद शुल्क और योगी आदित्यनाथ की सरकार ने वैट घटाने का फैसला किया.
पेट्रोल और डीज़ल के दामों में हुई कमी के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीटर पर लिखा कि यह दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है.
प्रियंका से पहले समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने कहा था कि बीजेपी महंगाई पर खंजर से मरहम लगाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह अब उपचुनाव हारने लगी है. उसे यह बात समझ आने लगी है कि 2022 का चुनाव हाथ से फिसलने लगा है. ऐसे हालात में वह खंजर से जख्म भरने की कोशिश में लग गई है. अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के वोटों का तमाचा बीजेपी हमेशा महसूस करेगी. उसे इस तमाचे से पता चलेगा कि महंगाई होती क्या चीज़ है.
यह भी पढ़ें : … तो पीएम मोदी को ही वोट दे देंगे राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : सिर्फ चार घंटे की पीएम मोदी की यह यात्रा क्यों है उत्तराखंड के लिए ख़ास
यह भी पढ़ें : क्लर्क के पास मिली आय से 750 गुना अधिक सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली