- शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच लक्ष्मीकांत सिंह (91) की अगुवाई में उम्दा बल्लेबाजी से एफसीआई एवेंजर्स ने शालीमार सातवीं इंटर ऑफिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीडीआरआई सुपर किंग्स को 80 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में मैगनम बैंकर्स (एसबीआई) ने इन्कम टैक्स को 4 रन से शिकस्त दी।
पहले मैच में एफसीआई एवेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में दो विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्मीकांत सिंह (91 रन, 41 गेंद, 14 चौके, 3 छक्के) व अर्पित राघव (89 रन, 54 गेंद, 13 चौके, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की।
एसपी यादव (50) ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में सीडीआरआई सुपर किंग्स 5 विकेट पर 181 रन ही बना सका। टीम से गौरव झा (नाबाद 52) व रोहित कुमार (33) ही टिक कर खेल सके।
एक अन्य रोमांचक मैच में मैगनम बैंकर्स (एसबीआई) ने इन्कम टैक्स को 4 रन से हराया। मैगनम बैंकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 144 रन का स्कोर बनाया। टीम से श्रेय शर्मा ने 43, अमित खरका ने नाबाद 40 व मनीष वर्मा ने 37 रन जोड़े। इन्कम टैक्स से मनोज सिंह व बृजेश को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में इन्कम टैक्स 19.4 ओवर में 140 रन ही बना सका। शशिकांत यादव ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। तेज नारायण ने 32, अखिलेश मिश्रा ने 13 व बृजेश ने 12 रन बनाए लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।
मैगनम बैंकर्स से मैन ऑफ द मैच सौरभ व विवेक चौधरी ने तीन-तीन जबकि आशुतोष राय ने दो विकेट चटकाए।