बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर एक्टर फवाद खान कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। एक्टर की पत्नी ने अपनी बच्ची को पोलिया की दवा पिलाने से इंकार किया था. जिसके बाद लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई।
दरअसल, पाकिस्तान तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक पोलियो के मामले हैं। ऐसे में जब पाकिस्तान सरकार की पोलियो टीम फवाद के घर पहुंचीं, तो उनकी पत्नी ने बेवजह हंगामा कर दिया।
पूरा माजरा ये है कि फवाद खान की पत्नी द्वारा बच्ची को पोलिया दवा पिलाने से इंकार किये जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की।
पोलियो टीम का कहना है कि टीम फवाद के शहर में उनके घर उनकी ही बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी, लेकिन उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ बहुत बुरा बर्ताव भी किया। वह टीम को चिल्लाई भी और उन्होंने साफ कहा कि वह पोलियो ड्रॉप नहीं पिलवाएंगी।
…क्या बनना चाहोगे आलू, अंडा या कॉफ़ी बीन्स
खास बात यह है कि उस वक़्त फवाद खान घर पर नहीं थे, वह दुबई किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बता दें कि केवल फवाद ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कई लोगों को पोलियो ड्रॉप पिलाने से इंकार करने पर केस दर्ज किया गया है।