Wednesday - 30 October 2024 - 10:08 AM

भारत में लॉन्च हुआ FAU G, इस तरह से करें डाउनलोड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

गणतंत्र दिवस के दिन आज FAU G लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल गेम को nCore गेमिंग नाम की एक भारतीय कंपनी ने तैयार किया है। वहीं इस गेम का प्रमोशन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कर रहे हैं।

लॉन्च होने के बाद अब आप इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि भारत सरकार ने चीनी एप्स के साथ ही PUB G को भी बैन कर दिया था जिसके बाद nCore गेमिंग भारतीय कंपनी ने इसे लाने का फैसला किया था।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गेम डाउनलोड का लिंक शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीटर पर इस गेम से जुड़ा एक और नया वीडियो भी शेयर किया है। यहां बता दें कि इस गेम को पहले ही लॉन्च होना था, लेकिन इसे रिपब्लिक डे के तक के लिए टाल दिया गया था. ये गेम 460 एमबी का है।

हालांकि अभी इस गेम को सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खेला जा सकेगा, लेकिन बाद में इसे आईफोन के लिए भी लाया जाएगा। भारत में जैसे ही PUBG बैन हुआ था इसके तुरंत बाद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAUG नाम के एक गेम का पोस्टर शेयर किया था। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ ये कहा गया कि इस गेम को पहले से ही डेवेलप किया जा रहा था।

इस गेम में आपको परचेज का भी ऑप्शन दिया गया है। इसे फ्री डाउनलोड करके खेल सकते हैं, लेकिन पबजी और दूसरे गेम की तरह ही इसमें भी इन ऐप परचेज दिया गया है। यानी गेम के अंदर आप खरिदारी भी कर सकते हैं और लेवल बढ़ा सकते हैं।

FAU-G गेम में फिलहाल तीन मोड Campaign, Team Deathmatch और Free for All दिया गया है। हालांकि अभी कंपनी गेमर्स को सिर्फ कैंपेन मोड ही ऑफर कर रही है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके लिए आपको FAU-G टाइप करना होगा।अगर आपने पहले से ही प्री-रेजिस्ट्रेशन कराया है तो भी आपको इसी तरह से डाउनलोड करना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com