जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के चकटोडर गांव में पिता-पुत्र को जमीन के विवाद में गोली मार दी गई। इसमें पिता की मौत हो गई, वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भदोही मुख्य मार्ग पर शव को लेकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने जुटी हुई है।
चकटोडर गांव में रहने वाला रविंद्र पति तिवारी (46) गोशाला का संचालन करता था। शुक्रवार सुबह 11 बजे कुछ लोगों ने उसको गोली मार दी। हमलावरों की गोली उसके पुत्र मुकेश (18) के बाएं जांघ में भी लगी।
आनन-फानन में परिजन घायल पिता-पुत्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रविंद्र पति को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे मुकेश की हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरु कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि जमीन को लेकर गांव के ही लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने भदोही- गोपीगंज मुख्य मार्ग पर शव को रखकर हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया। घटना की जानकारी होते ही अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कई कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।