न्यूज़ डेस्क
चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र के धोबी मोहल्ला में विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया और महिला को मारने के बाद शव को ऐसे ढक दिया जैसे वह सो रही हो।
ये भी पढ़े: 35 साल की महिला को हुआ 14 साल के लड़के से प्यार, लव स्टोरी थाने लेकर पहुंचा पति
पिता कृष्णलाल ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी हिमानी की हत्या गला दबाकर की गई है। उसकी दाईं बाजू और कंधे पर भी घाव के निशान है। मृतका का पौने तीन साल का एक बेटा भी है जो पिता के पास है। विवाहिता पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी।
जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े तीन साल पहले ही उसका प्रेम विवाह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित मसीता हाउस निवासी रजत कवातरा पुत्र मंगतराम कवातरा के साथ हुआ था।
बुधवार देर रात मृतका के पिता किशनलाल मुखी ने उसके मोबाइल पर फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शाम को पिता अपनी दुकान से घर पहुंचे तो कमरे में उन्हें लगा की उनकी बेटी सोई हुई है।
ये भी पढ़े: बुआ के 3 बेटों और फूफा पर किशोरी ने लगाया रेप का आरोप, ‘देह व्यापार में भी धकेला’
जब उसे जगाने के लिये चादर को हटाया तो उन्होंने अपनी पुत्री को मृतावस्था में पाया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया तो कृष्णा गेट पुलिस चौकी के प्रभारी राजकुमार और सिटी थाना थानेसर के प्रभारी सुभाष चंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीन आफ क्राइम की टीम को बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
22 वर्षीय हिमानी पुत्री किशनलाल ने मसीता हाउस निवासी रजत कवातरा से विवाह किया था। विवाह से करीब चार माह पहले हिमानी की माता का निधन हो गया। तीन दिन पहले ही उसकी माता के निधन को चार साल हुए हैं। हिमानी की मौत से उसके पिता की हालत खराब है। परिजनों के मुताबिक हिमानी के पिता किशनलाल मुखी की सेक्टर 17 में बीकानेर मिष्ठान भंडार के निकट टी स्टाल है।
वह दुकान से काम निपटा कर घर पहुंचे तो उन्हें लगा कि हिमानी सो रही है, क्योंकि जिस बिस्तर पर वह मृत मिलीं वह एकदम व्यवस्थित था और हिमानी पर चादर इस ढंग से डाली हुई थी जैसे की वह सो रही है। बताया गया है कि हिमानी की हत्या गला दबा की गई है। उसकी दाईं बाजू और कंधे पर भी घाव के निशान है।
चल रहा है तलाक केस
प्रेम विवाह के बाद हिमानी और रजत के घर पुत्र ने जन्म लिया था। बताया गया है कि इनके बीच शादी के कुछ समय बाद अलगाव के हालात पैदा हो गये थे। इसकी वजह से ही दोनों में तलाक लेने की नौबत आ गई।
बताया गया है कि तलाक के केस की अप्रैल 2020 तारीख लगी हुई है, लेकिन इससे पहले हिमानी की हत्या हो गई। पुलिस ने हिमानी के पति रजत को फोन कर बुलाया है।