न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। नोएडा के दनकौर निवासी तीन बच्चों की मां ने पति पर फोन कर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति ने उसकी छोटी बहन से जबरन रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर शादी कर ली। विरोध करने पर तीन माह पहले उसे तीन तलाक दे दिया।
छोटी बहन से रजिस्टर्ड कराई शादी को रद्द कराने के बाद शुक्रवार को दोनों बहनों ने एसपी देहात कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की थी। एसपी देहात ने महिला सेल को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े: निपटा लें जरूरी काम, 8 जनवरी को हो सकती है हड़ताल
एसपी देहात को दी गई शिकायत में कहा है कि 2009 में उसका निकाह बुलंदशहर निवासी युवक से हुआ था। महिला के तीन बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि 30 जुलाई 2019 को आरोपी पति उसकी छोटी बहन को बहला फुसलाकर गाजियाबाद रजिस्ट्रार कार्यालय ले गया।
ये भी पढ़े: रिपोर्ट- ठंड से हुई बच्चों की मौत, नहीं थम रहा मासूमों की मौत का सिलसिला
आरोपी ने वहां धमकी देकर रजिस्टर्ड शादी कर ली। सितंबर में जब इसकी जानकारी मेसर को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपी पति ने उसे घर से निकाल दिया और बाद में फोन पर तीन तलाक दे दिया। आरोपी ने महिला को उसके बच्चे भी साथ नहीं ले जाने दिए।
पीड़ित पक्ष ने रजिस्ट्रार कार्यालय में छोटी बहन को लेकर शादी रद्द कराने के बाद मामले की शिकायत एसपी देहात से कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि शादी रद्द कराने पर भी आरोपी धमकी दे रहा है।
एसपी देहात रणविजय सिंह की माने तो इस मामले की शिकायत उन्हें मिली है। तीन तलाक के अलावा छोटी बहन से विवाह का भी मामला सामने आया है। महिला सेल को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: यूपी के इस कैफे में 5 जनवरी को जन्मदिन मनाने आ रही दीपिका