जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके में महिला ने अपने ससुर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत की है। महिला का आरोप है कि कमरे में अकेले रहने के दौरान उसके ससुर आए और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
ये भी पढ़े: मायके नहीं जाने दिया इसलिए बच्चों सहित महिला ने खुद को लगा ली आग…
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने पति व परिवार के साथ बख्तावरपुर गांव में किराए के मकान में रहती है। उसका पति 18 जुलाई को कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार गया था।
ये भी पढ़े: नाबालिग के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल
21 जुलाई की रात ससुर उसके कमरे में आया और कहा कि उसे टच वाला फोन चलाना नहीं आता है। उसे फोन डायल करना सिखा दे। महिला ने ननद का नंबर लगाकर दे दिया।
ये भी पढ़े: बच्चा चोरी के शक में महिला के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार
आरोप है कि बेटी से बात करने के बाद ससुर उसके पास आया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। महिला घबराकर कमरे से बाहर निकल गई। उसने अपने पति की नानी, घर के अन्य सदस्यों और अपनी मां को भी फोन कर घटना की जानकारी दी।
महिला की मां ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बताया।पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पति के कांवड़ लेने जाने की वजह से परिवार ने उस समय कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया। महिला ने अपने परिजनों के साथ ससुर के खिलाफ लिखित शिकायत की।