जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी के चित्रकूट में मोबाइल खरीदने के लिए पिता से पैसे न मिलने से क्षुब्ध होकर 17 वर्षीय युवक ने अवैध तमंचा से खुद को गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मऊ कोतवाली प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय कर्वी भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।
ये भी पढ़े:देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13%, रिकवरी दर बढ़कर 93.67%
ये भी पढ़े: CM योगी का फैसला: प्रशासनिक और प्रबंधकीय कार्यों से कार्यमुक्त होंगे डॉक्टर्स
मामला यूपी के चित्रकूट के मऊ कोतवाली अंतर्गत बड़ेसर गांव का है। यहां के निवासी मृतक के पिता विनोद सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मोबाइल खरीदने के लिए उसने 10-12 हजार रुपए मांगे थे। इस पर मैंने कहा कि अभी लेना हो तो 2-3 हजार है, मेरे पास ले लो नहीं तो रुको गल्ला बिक जाए तो ले लेना।
शाम के साथ मे खाना खाया पर नाराजगी जाहिर नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि सुबह घूमने निकल गया बहका बहका लग रहा था। जिसके बाद मेरे सामने इसने 315 बोर के कट्टे से अपने गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर मऊ कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।