जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एटा के अलीगंज क्षेत्र में रविवार को विवाहिता और उसके पिता की ससुरालीजनों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार किला रोड पर अपनी ससुराल में रह रही विवाहिता सावित्री देवी और बेटी से मिलने गए उसके पिता रक्षपाल गुप्ता की पति पारस समेत नौ परिजनो ने बांधकर पीट पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि सावित्री का विवाह ढाई साल पूर्व पारस से हुआ था। मृतका के परिजनो ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन उसे परेशान करते थे। पिछले दिनों कुछ सभ्रांत लोगो ने दोनों पक्षों के बीच फैसला भी करवाया था।
पुलिस ने हत्या के आरोप में सास मैना देवी, चाचा भगवान दास, पिता गिरीश गुप्ता को हिरासत में लिया है। लड़की के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली अलीगंज में नौ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।