स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कहते हैं कि पिता-पुत्री का रिश्ता बहुत पवित्र होता है लेकिन आगरा में एक पिता ने इस पाक रिश्ते का खून कर दिया है। दरअसल एक पिता ने अपनी बेटी को पहले हवस का शिकार बनाया और फिर उसे मौत की नींद सुला दी है।
पूरा मामला 24 नवंबर 2017 का बताया जा रहा है। जहां आगरा के एत्मादपुर में एक परिवार आदर्श मॉडल स्कूल के पास झोपड़ी डालकर रहता है। उस रात बाप, बेटा और बेटी चैन की नींद सो रहे थे लेकिन एकाएक सात साल की बेटी घर से अचानक रात को ही गायब हो गई।
पिता मौनी इसकी रिपोर्ट लिखाने थाने जा पहुंचा और पुलिस ने जांच करनी शुरू की तो पता चला कि बालिका का शव स्कूल के पास मिला वो बेहद निर्वस्त्र हालत में। इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्तपाल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था।
मौनी सिंह की तहरीर पर दुराचार, हत्या और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ। जांच के बाद पता चला कि उस बच्ची के साथ रेप किसी और नहीं बल्कि उसके पिता ने किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ ऐसा हुआ था।
इस दौरान 16 गवाह पेश किए गए। मौनी सिंह के छोटे बेटे को भी गवाही के तौर पर बुलाया गया। उसने कोर्ट को बताया कि उसकी बहन को रात में दर्द हो रहा था उसके पिता ने दवा दिलाने के बहाने उसे साथ ले गए लेकिन फिर वह लौटकर घर नहीं आई। कोर्ट ने तमाम सबूत और गवाहों को सुनने के बाद सात साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म और हत्या के मामले में आरोपी पिता को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।