जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। कोरोना को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया था लेकिन कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए सरकार लगातार लोगों को सावधानी बरतने के लिए कह रही है। इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन लोगों पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है।
जब से लॉकडाउन में छूट दी गई है तब से लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख रहे हैं। इसका एक और माामला देखने को मिला जब फतेहपुर में एक गांव में बार बालाओं का अश्लील डांस देखने के लिए बड़ी भीड़ जुट गई और सोशल डिस्टेंसिंग को भी ताक पर रख दिया गया है।
ये भी पढ़े: चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की सेना को मिली पूरी आजादी
ये भी पढ़े: यूपी पुलिस ने पैदल जा रहे आठ हज़ार लोगों का कर दिया चालान
जानकारी के मुताबिक बारात वापस लौटने के बाद गांव में नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान नौटंकी में बार-बालाओं को भी बुलाया गया था और सबने जमकर ठुमका लगाया है। इतना ही नहीं अश्लील डांस को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंंग को भी खूब मजाक बनाया गया। पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक झल्लर नामक व्यक्ति के बेटे राजेंद्र का विवाह पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच बड़ा खेल करने में जुटी हैं स्वास्थ्य बीमा कंपनी
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सरेंडर पर राजनीति नहीं मंथन करें हम
इस कार्यक्रम की सूचना गांव के एक आदमी ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौटंकी मास्टर श्रवण कुमार को हिरासत में लेने के साथ ही नौटंकी के कार्यक्रम को बंद करवा दिया। सोशल मीडिया पर बार बालाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।