जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जमकर बरपा रहा है। यहां तक की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
ऐसे में रिपोर्ट है कि रविवार को सीएम योगी की हालत पूरी तरह ठीक रही। अब उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है। उनका ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर सहित अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य बताई गई है। साथ ही अखिलेश यादव की हालत भी रविवार को ठीक रही। यहां तक की उन्होंने अब दवाएं लेनी भी बंद कर दी है।
ये भी पढ़े:मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का ‘विक्टिम’ : राहुल
ये भी पढ़े: कोरोना पीड़ितों के लिए प्रयास जमीनी हकीकत में भी हों लागू: मायावती
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.53 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2812 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से जान चली गई। ऐसे में सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए अलर्ट मोड पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े:आस्ट्रेलियाई अखबार ने लिखा- अहंकार, अंध-राष्ट्रवाद और अयोग्य नौकरशाही ने भारत को तबाही में झोंका