Friday - 25 October 2024 - 6:30 PM

तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फरिश्ता बनकर बचाई शख्स की जान…

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑन फील्ड तो दिल जीत ही रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम कर दिखाया कि उनकी ऑफ फील्ड भी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। दरअसल, शमी ने एक शख्स की जान बचाई जिसके चलते वह लाइमलाइट में बने हुए हैं।

बता दे कि यह घटना शनिवार, 25 नवंबर की है। मोहम्मद शमी के सामने एक भयानक कार हादसा हुआ। उनके सामने एक कार पहाड़ी में जा गिरी। यह देख वह सीधा उनके पास गए और उनकी फौरन मदद की। इसके अलावा शमी ने वो वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। उनकी अब जमकर तारीफ भी हो रही है।

शमी ने बचाई एक शख्स की जान

मोहम्मद शमी ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक कार रोड से उतर गई और खाई में पलटी हुई है। शमी खुद वहां जाते हैं और उस शख्स को कार में से बड़ी सावधानी के साथ निकालते हैं। उनको वह खुद चेक भी करते हैं। हालांकि वह व्यक्ति खाई में गिरने के बाद भी ज्यादा चोटिल नहीं होता। शमी ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। उनकी कार नैनीताल के पास हिल रोड से नीचे आ गई। हमने उन्हें बड़े ध्यान से बाहर निकाला।’

ये भी पढ़ें-युवक ने ससुराल मेंं पत्नी और ससुर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

शानदार रहा शमी का वर्ल्ड कप

हाल ही में भारत में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कर 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन सातवें आसमान पर रहा। शुरुआती 4 मैच ना खेलने के बावजूद शमी इस मेगा आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट ले लिए। उनकी आग उगलती गेंदों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com