Wednesday - 30 October 2024 - 1:30 PM

क‍िसानों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर रोका ट्रैफ‍िक, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

किसानों ने सूरजमुखी की खरीद को लेकर कुरुक्षेत्र ज‍िले के शाहबाद में दिल्ली अमृतसर हाईवे को 2 घंटे तक बंद कर द‍िया, जिसका असर अंबाला में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते नेशनल हाईवे नंबर 44 पर भी भारी जाम लग गया है. अंबाला में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई है.

बता दे कि यातायात की व्‍यवस्‍था बनाए रखने के ल‍िए अंबाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और रूट को साहा की तरफ डायवर्ट किया जा रह है ताकि लोगों को असुविधा न हो. ट्रैफिक SHO ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स मंगाई गई है और हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तनाती की गई है.

चंडीगढ़ में किसानों की सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने को लेकर और भावांतर योजना में ना बेचने को लेकर किसानों व अधिकारियों की शुक्रवार को मीटिंग हुई थी, लेकिन उसमें कोई समाधान ना निकलने के चलते किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने 6 जून को शाहबाद में जाम लगाने की चेतावनी दी थी. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसानों ने मंगलवार को जाम लगा दिया.

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी को भावांतर योजना में खरीदने का निर्णय लिया है, जिसमें ₹4800 भाव तय किया गया है और भावांतर योजना के तहत ₹1000 किसान को दिए जाएंगे. कुल ₹5800 किसान को प्रति किवंटल सूरजमुखी पर दिया जाएंगे, लेकिन एमएसपी ₹6400 है जिस पर सरकार खरीद नहीं कर रही है.

वाहन चालक काफी समय से जाम में फंसे हुए है और उन्होंने मीडिया के सामने अपनी परेशान‍ियां बयां की. उनका कहना है कि कुछ ही दूरी पर हमने जाना था और यहां जाम में फंस गए. उन्होंने पुलिस की व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को चाहिए ट्रैफिक व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चलाने के लिए उचित व्‍यवस्‍था करें, लेकिन ट्रैफिक चरमरा गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com