Monday - 2 December 2024 - 5:31 PM

दिल्ली सीमा पर किसानों का प्रदर्शन, राकेश टिकैत ने मांगों को लेकर कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

किसान संगठन सोमवार को अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली की पूर्वी सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने की व्यवस्था के तहत सीमाओं को बंद कर दिया है और बैरिकेड्स लगा दिये हैं.

प्रदर्शन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों की समस्या का समाधान दिल्ली से ही हो सकता है, इसीलिए हम दिल्ली जा रहे हैं.” ये प्रदर्शन किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हो रहा है.

राकेश टिकैत ने किसानों की मांगों के बारे में भी बताया

किसान भूमि अधिग्रहण के मामले में उचित मुआवजा, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और बकाया भुगतान जैसी मांगों के समाधान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में ही प्रदर्शन करने के सवाल को लेकर किसान नेता ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है सारे क़ानून वहां से बनते हैं तो हम प्रदर्शन कहां करें.”

टिकैत ने संभल की घटना पर भी बयान दिया

राकेश टिकैत ने संभल की घटना पर कहा, “संभल में बड़ी घटना हुई है. विपक्ष का काम है कि वहां जाएं और पीड़ितों से मिलें. वहां की जो समस्या है उसे देखें और फिर रिपोर्ट बना कर सरकार को दें. वहां किसी के जाने से कोई ख़तरा नहीं है.

ये भी पढ़ें-दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में छुपकर पहुंची थीं ये सिंगर, किया ये बड़ा खुलासा

गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त आयुक्त शिवहरि मीणा ने कहा, “हम किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. कल भी हमने किसानों से तीन घंटे तक बातचीत की थी. हमने थ्री टीयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. जिसके तहत पांच हज़ार से भी ज़्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के अलावा एक हज़ार पीएससी कर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com