Wednesday - 30 October 2024 - 8:28 AM

कोरोना काल में Farmers Protest और होगा तेज,20 हजार किसान दिल्ली रवाना

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना वायरस का कहर लगातार टूट रहा है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकारें सख्त कदम उठा रही है लेकिन कोरोना वायरस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इसी बीच किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर आ रही। दरअसल कोरोना काल के बीच टिकरी बॉर्डर के लिए 20 हजार किसानो के निकलने की खबर है।

इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली की टिकरी सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 1650 गांवों के प्रदर्शनकारी पंजाब (Punjab) से रवाना होने की बात सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  हजारों किसान बुधवार की सुबह दिल्ली की तरफ कूच करने की खबर है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन के सदस्य बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन की 44 लाख डोज हो गई खराब 

ये भी पढ़े: देश में एक महीने का लॉकडाउन लगा तो GDP को होगा ये नुकसान  

खनौरी-जींद से आने वाले काफिले का नेतृत्व जोगिंदर सिंह उग्रहण और सुखदेव सिंह कोकरीकलां करेंगे. बीकेयू (उग्रहण) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने इसको लेकर मीडिया को जानकारी दी है और कहा है कि ‘इनमें से 60 फीसदी महिलाएं होंगी, क्योंकि पुरुष खेतों में व्यस्त है। इसलिए महिलाओं को कमान संभालनी होगी।

दिल्ली पहुंचने के लिए पंजाब की तीन सीमाओं को क्रॉस करेंगे ये किसान। उनके अनुसार ये किसान बठिंडा-डबवाली, खनौरी-जींद और सारदुलगढ़-फतेहाबाद सीमाओं से बस, वैन और ट्रैक्टरों के माध्यम से शाम को टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगी।

कोरोना काल में हरियाणा में पाबंदियों और दिल्ली में कर्फ्यू लगने के बावजूद किसानों के पहुंचने से सरकार की एक बार फिर मुश्किले बढ़ सकती है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com