जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब के पटियाला में शंभू रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे किसानों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। किसानों ने शंभू रेलवे ट्रैक छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने ऐलान किया है कि वे हरियाणा और पंजाब में भाजपा के बड़े नेताओं के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के स्टार प्रचारकों का भी विरोध करेंगे। बीजेपी का कहना है कि किसान आंदोलन के नाम पर आप और कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे हैं।
हरियाणा और पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान किसान लगातार भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध कर रहे हैं इसलिए निश्चित रूप से किसानों के इस ऐलान से बीजेपी के उम्मीदवारों और नेताओं की मुश्किलों में इजाफा ही होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटें जीत ली थीं, लेकिन इस बार किसान जगह-जगह बीजेपी का विरोध कर रहे हैं। उनकी योजना है कि बीजेपी इस बार चुनाव जीत नहीं पाए, जबकि भाजपा 2024 में भी मिशन 10/10 के लिए जोर लगा रही है। पंजाब में पिछले चुनाव में भाजपा ने दो सीटें जीती थीं। तब अकाली दल उसके साथ थी। इस बार भाजपा पंजाब में अकेले लड़ रही है। ऐसे में किसानों के विरोध के चलते उसके लिए लड़ाई और मुश्किल हो सकती है।
प्रदर्शन में घुसे आप, कांग्रेस के लोग
किसानों के प्रदर्शन को लेकर पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ कहते हैं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने किसानों के प्रदर्शन में घुसपैठ की है और वे बीजेपी के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के उनके हक से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जाखड़ ने कहा है कि इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं क्योंकि किसानों के प्रदर्शन में घुसे ऐसे लोग बीजेपी की छवि खराब करने के लिए किसानों के खिलाफ हिंसा कर सकते हैं।
स्टार प्रचारकों का होगा विरोध
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता किसानों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं और अब जब बीजेपी के स्टार प्रचारक पंजाब में जिस जगह चुनावी सभा करेंगे, किसान वहां पहुंचकर उनका विरोध करेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि 22 मई को शंभू बॉर्डर पर एक विरोध प्रदर्शन रखा गया है और इसमें बीजेपी के ऐसे नेताओं के नाम का ऐलान किया जाएगा जिनके घर के बाहर किसान धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि 22 मई को किसानों के प्रदर्शन को 100 दिन भी पूरे हो जाएंगे।
किसान नेता मोदी के दौरे का करेंगे विरोध
23 और 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। किसान नेता मोदी के दौरे का विरोध करने की तैयारी में हैं। पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में रैली करने पहुंचे थे तो एक फ्लाईओवर पर उनका काफिला 20 मिनट तक रुका रहा था। तब इसे लेकर बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच खूब शोर हुआ था