जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कृषि क़ानून के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर जमे किसानों को देश में खूब समर्थन मिल रहा है. हरियाणा के जींद जिले में एक पेट्रोल पम्प मालिक ने एलान किया है कि दिल्ली जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों को मुफ्त डीज़ल देगा. इस एलान के साथ ही इस पेट्रोल पम्प से दस ट्रैक्टरों में मुफ्त डीज़ल भरकर रवाना किया गया.
पेट्रोल पम्प मालिक महिपाल लोहान ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूँ, इसलिए किसानों की मदद कर रहा हूँ. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जब तक किसान दिल्ली जाते रहेंगे उनके ट्रैक्टरों को मुफ्त डीज़ल दिया जाता रहेगा.
यह भी पढ़ें : फ़्रांस में ज़ब्त हुई विजय माल्या की 14.34 करोड़ रुपये की सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : हारने लगे चुनाव तो पुलिस अधिकारी की कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट में नहीं होगा सरकारी प्रतिनिधि
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
उधर हरियाणा के खाप प्रतिनिधियों ने भी किसानों को अपना समर्थन दे दिया है. खाप नेताओं ने कहा कि जो राजनीतिक दल किसानों के साथ नहीं हैं उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कई खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा सामाजिक संस्थाएं भी किसान आन्दोलन की ताकत बढ़ाने के लिए दिल्ली रवाना हो रही हैं.