जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के किसानें के लिए एक बेहद ही खास खबर सामने आई है। यूपी के लाखों किसानों को अब लाखों का फायदा मिलने लगा है। इन किसानों को इस खास तरह के पौधारोपण के लिए उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। तकनीक आज हर क्षेत्र में कामों को आसान बना रही है। ऐसे में किसानों के लिए भी एक ऐसी ही तकनीक सामने है, जिसका इस्तेमाल करके किसान लाखों की कमाई कर रहे है। आइए जानते है उस खास तकनीक के बारे में जिससे लाखें किसानें को फायदा हो रहा है।
बता दे कि मेरठ और सहारनपुर मंडल में अब ऐसे किसानों का डेटा इकट्ठा किया जा रहा है। जिन्होंने 2018 से 2021 के बीच कार्बन सोखने वाले पौधे लगाए हैं। इन किसानों को इस पौधारोपण के लिए उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। जिला वन अधिकारी का कहना है कि 2018 से 2021 तक जिन किसानों ने पौधे रोपे,।उनको ये फायदा मिलेगा।
छह डॉलर प्रति टन के हिसाब से भुगतान
दरअसल इस योजना का लाभ यूपी के मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसानों को मिलने जा रहा है। 2018 से 2021 तक जिन किसानों ने पौधे रोपे, वे किसान कार्बन से भी पैसा कमा सकेंगे। यह संभव होगा कार्बन ट्रेडिंग से। इसमें वृक्ष जितना कॉर्बन सोखेंगे, किसानों को उतना क्रेडिट दिया जाएगा। इसके तहत मेरठ मंडल में पिछले तीन वर्षों में हजारों किसानों ने कार्बन सोखने वाले लाखों पेड़ लगाए हैं। ऐसे किसानों को करोड़ों का भुगतान किया जाएगा।इससे किसान को प्रत्येक पेड़ पर कार्बन क्रेडिट के रूप में प्रतिवर्ष 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक मिलेंगे। इसका आंकलन वैज्ञानिक फार्मूले के आधार पर किया जाएगा। वहीं किसानों को छह डॉलर प्रति टन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।खेतों में लगाए गए पेड़ कितना कार्बन अवशोषित कर रहे हैं, इसके आंकलन के आधार पर भुगतान होगा।
ये भी पढ़ें-यूपी में जानें क्या है मौसम का हाल, कब तक मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें-महंगाई पर ‘बाहुबली’ मोड में महिला सांसद ने संसद में किया प्रोटेस्ट