जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए तिरंगे के अपमान पर दुख जताया।
पीएम मोदी के इस बयान पर राकेश टिकैत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या?
राकेश टिकैत ने कहा सारा देश तिरंगे से प्यार करता है और उसका सम्मान करता है। टिकैत ने कहा, जिस किसी ने भी तिरंगे का अपमान किया है उसे पकड़ना चाहिए।
राकेश टिकैत ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: डंके की चोट पर : वो कैप्टन भी समझता था कि उसका कोई सब्स्टीटयूट नहीं
ये भी पढ़े : पानी में हवा का बुलबुला
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी, प्रेशर डील के बातचीत नहीं होगी, हम बातचीत करेंगे लेकिन सरकार कंडीशन रख कर बात ना करे।
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर नेताओं की गैर-मौजूदगी में किसान बेकाबू हो गए थे। इसके आलावा लाल किले की प्राचीर पर अपने दल के झंडे फहरा दिया गया था।
सोचने की बात यह था कि जहां से पीएम 15 अगस्त को तिरंगा फहराते हैं, वहां से देश का नहीं बल्कि कोई और झंडा लहराकर किसानों ने हुड़दंग मचाया लेकिन बड़ा सवाल इस पूरे घटनाक्रम के लिए कौन है जिम्मेदार। पुलिस जांच कर रही है लेकिन अब तक इस पूरे घटनाक्रम का सच सामने नहीं आ पाया है।
ये भी पढ़ें: चर्चित जस्टिस पुष्पा गनेडीवाल ने सुनाया एक और फैसला, जानिए क्या है