Thursday - 31 October 2024 - 3:35 AM

किसान बोले- किसी पार्टी से संबंधित नहीं है आंदोलन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

किसानों के विरोध प्रदर्शन ने 25वें दिन में प्रवेश कर लिया है और इस बीच किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन किसी भी राजनीतिक दल से संबद्धित नहीं हैं।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने शनिवार को पीएम मोदी और तोमर को पत्र लिखा और कहा कि सरकार यह मानने में गलत है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को विपक्षी दलों द्वारा तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर तीन खेत कानूनों के बारे में किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया था और अब किसान यूनियन ने पत्र लिखकर अपनी बात साफ कर दी है।

पीएम मोदी को लिखे पत्र में एआईकेएससीसी ने अपने विरोध प्रदर्शन वाले किसान यूनियन और समूह की किसी भी मांग को किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं बताया है।

पत्र में लिखा है, “सच्चाई यह है कि किसानों के आंदोलन ने राजनीतिक दलों को अपने विचार बदलने के लिए मजबूर किया है और आपके (पीएम) का दावा है कि राजनीतिक दलों ने इसे (विरोध) ईंधन दिया है।” यह यूनियन दिल्ली के कई सीमा बिंदुओं पर विरोध कर रहे लगभग 40 यूनियनों में से एक है।

ये भी पढ़ें : अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी

मोदी ने मध्य प्रदेश में किसानों को संबोधित करते हुए शुक्रवार को नए कृषि कानूनों का बचाव किया, कहा कि वे दशकों से काम कर रहे थे और जो लोग अब उनका विरोध कर रहे हैं वे खोए हुए राजनीतिक मैदान हासिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। विपक्षी दल नए कानूनों के खिलाफ थे क्योंकि वे इस बात से नाराज थे कि उन्हें क्रेडिट मिलेगा, मोदी ने कहा कि उन्होंने कोई क्रेडिट नहीं लिया लेकिन किसी को भी किसानों को गुमराह नहीं करना चाहिए।

किसान यूनियन ने तोमर को दिए अपने खुले पत्र में, तीन कृषि कानूनों में कथित विसंगतियां को इंगित किया और कहा कि कृषि मंत्री किसानों के मुख्य मुद्दों पर चर्चा से अलग कर रहे थे। तोमर ने गुरुवार को किसानों के आठ पन्नों के अपने पत्र में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर नए कृषि कानूनों के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें : बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह जाएंगे विश्व भारती विश्वविद्यालय

कृषि मंत्री ने आंदोलनकारी किसानों से इन “सफेद झूठ” का शिकार न होने की अपील की और कहा कि केंद्र उनकी सभी चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध थी और उन्होंने दोहराया कि नए कानूनों का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें : 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले शिवपाल यादव

इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को तोमर से मुलाकात की और कहा कि अगले दो से तीन दिनों में नए दौर की बातचीत हो सकती है। खट्टर ने कहा, “इस मुद्दे का हल (किसानों का विरोध) चर्चा के माध्यम से पाया जाना चाहिए।” राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ये दूसरी बार है जब खट्टर ने कृषि मंत्री से मुलाकात की। इससे पहले 8 दिसंबर को भी उनकी एक मुलाकात हुई थी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com