जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले करीब एक महीने से उत्तर प्रदेश के बागपत में कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने को पुलिस ने ख़त्म करा दिया है। यह प्रदर्शन पुलिस ने बीती देर रात को खत्म करव दिया है। दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर धरने पर बैठे किसानों को प्रशासन ने उनके घर भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि डीएम और एसपी के निर्देश के बाद धरना स्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर किसानो को खदेड़ दिया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मामला दिल्ली-सहारनपुर हाइवे 709 का है, जहां लम्बे समय से किसान कृषि कानून के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने धरना स्थल से खदेड़ कर वापस घर भेज दिया। फिलहाल हाइवे पर पुलिस बल के साथ-साथ आला अधिकारी मौजूद है। इसके साथ ही जेसीबी की मदद से हाइवे पर लगाए गए सीमेंट के बेरिकेड को भी हटवा दिया गया।
इस बीच जिस समय पुलिस की कार्रवाई हो रही थी उस वक्त मौजूद किसानों ने वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर द अपलोड कर दिया। इस वीडियो में पुलिस कर्मी डंडे के सहारे धरने पर बैठे लोगों को उठाते और उनके पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एडीएम इस तरह की कार्रवाई से मना कर रहे हैं
UP Police 😂🔥 pic.twitter.com/rzms2fuhWE
— Wali (@netaji_bond) January 27, 2021
वहीं, एडीएम बागपत अमित कुमार का कहना है कि आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे को काफी दिक्कत हो रही थी। एनएचएआई ने चिट्ठी लिखी थी, इसी चिट्ठी के आधार पर हमने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी, कई किसान चले भी गए थे। देर रात कुछ 4-5 बुजुर्ग थे, उन्हें हटाकर घर भेज दिया गया, बल का कोई प्रयोग नहीं किया गया है।
बता दें कि बागपत के बड़ौत में पिछले 40 दिनों से दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर किसान यूनियन और खाप चौधरियों धरने पर बैठे हुए थे। इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन ने सुलह कराकर धरना समाप्त कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
आज एसपी बागपत अभिषेक कुमार और डीएम राजकमल यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल धरना स्थल पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर किसानों का धरना खत्म करवा दिया।
ये भी पढ़े : योगी सरकार ने होमगार्डों को फिर दी राहत, मिला ये तोहफा
ये भी पढ़े : यूपी में पूरे हफ्ते रहेगा गलन और ठिठुरन भरा मौसम
इस दौरान प्रशासन ने हाईवे पर किसानों का बना हुआ तंबू भी गिरा दिया और धरना स्थल पर रखा सामान ट्रैक्टर में भरकर वापस भिजवा दिया। किसानों का धरना जब पुलिस ने खत्म करवाया तो डीएम, एसपी ,एडीएम, एसपी सहित कई अधिकारी और कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।