जुबिली न्यूज डेस्क
कृषि सुधारों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है। साथ ही सरकार का रवैया भी सख्त हो रहा है। शुक्रवार को किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के बाद अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी किसानों के प्रदर्शन का असर दिख रहा है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत में भी किसान सड़कों पर उतर गए हैं और हाइवे को जाम कर दिया गया है।
Farmers are just trying to protest, they are not directionless anymore and their mind hasn't been provoked by anyone. But to spread rumors with the help of Godi Media is important to hide how rudderless the Modi government is!#किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा @drshamamohd https://t.co/6daVuRTk7c
— 【【THE SIR】】© (@PankajMurTay) November 27, 2020
पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे। किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़क तक को खोद दिया है।
हालांकि किसान एक कदम भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। किसान दिल्ली आने की जिद किए बैठे हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन के गेट्स को बंद कर दिया गया है। ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है।
एक तरफ जहां किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर किसान आंदोलन और पुलिस के रवैये पर सोशल मीडिया पर अलग तरह की बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष मोदी सरकार को लगातार घेर रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1332204866152763393?s=20
किसानों की आवाज दबाने के लिए पानी बरसाया जा रहा है, सड़कें खोदकर रोका जा रहा है, लेकिन सरकार उनको ये दिखाने और बताने के लिए तैयार नहीं है कि MSP का कानूनी हक होने की बात कहां लिखी है। एक देश, एक चुनाव की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री जी को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए।
उधर किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। इधर योगी सरकार में कृषि रक्षा केंद्रों पर न कीटनाशक है और न ही रसायन। फसल बचाने के लिये कई गुना दामों पर किसान बाजार से खरीद रहे। कारपोरेट की पिट्ठू भाजपा सरकार किसानों को तबाह कर रही है #KissanVirodhiBJP
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) November 27, 2020
सपा एमएलसी सुनील सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि उधर किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। इधर योगी सरकार में कृषि रक्षा केंद्रों पर न कीटनाशक है और न ही रसायन। फसल बचाने के लिये कई गुना दामों पर किसान बाजार से खरीद रहे। कारपोरेट की पिट्ठू भाजपा सरकार किसानों को तबाह कर रही है #KissanVirodhiBJP
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिएसिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिएमेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए#चलो_दिल्ली pic.twitter.com/SYUVst9kbm— P L Punia (@plpunia) November 27, 2020
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
ऐसे #गोले दागे जा रहे हैं जैसे दुश्मन ने दिल्ली पर धावा बोला हो और दिल्ली की सेना लावलश्कर से मुकावला कर रही हो l#किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा pic.twitter.com/jKr6ZZDsnL
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) November 27, 2020
एक अन्य यूजर आकाश सिंह ने लिखा
Happening now
Farmers protesting against regressive farm laws physical removing heavy concrete barricades placed at Panipat- Sonipat border. They are water cannons and are determined to reach Delhi. #दिल्ली_चलो #किसान_अब_दिल्ली_फतह_करेगा modi ji ka tweet 2014 ka aur ab … pic.twitter.com/OtyXfKdQOC
— Akash Singh (@Akashsinghrv78) November 27, 2020