जुबिली न्यूज़ डेस्क
कृषि कानून को लेकर पिछले करीब डेढ़ महीने से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई नतीज़ा नहीं निकल सका है।
इसलिए किसान लगातार अपना आन्दोलन तेज कर रहे हैं। हालांकि अभी आठ जनवरी को किसानों की सरकार के साथ 9वें दौर की बातचीत तय है। लेकिन उससे पहले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं।
सिंघु के पास कोंडली बॉर्डर पर किसानों का जत्था अपने ट्रैक्टर के साथ खड़ा हो गया है। थोड़ी देर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसान, 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गणतंत्र दिवस के लिए अपने ‘ट्रैक्टर मार्च’ का ‘ड्रेस रिहर्सल’ होगा।
इस मामले में गाजियाबाद के एडीएम (सिटी) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पहले किसान पलवल तक ट्रैक्टर रैली निकालने वाले थे, लेकिन अब वे नोएडा तक ही जाएंगे और गाजीपुर लौटेंगे। फ़िलहाल पर्याप्त पुलिस बल तैनात है और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है।
Earlier the farmers were to take out tractor rally till Palwal but now they will go only till Noida and return to Ghazipur. Sufficient police force deployed, video recording being done: Shailendra Kumar Singh, ADM (City), Ghaziabad District, Uttar Pradesh https://t.co/kUUJnxfCzM pic.twitter.com/rHPBELvvxC
— ANI (@ANI) January 7, 2021
भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल
इस बीच दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से किसानों का जत्था कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के लिए रवाना हो रहा है। किसान संगठन आज केएमपी एक्सप्रेसवे को जाम करेंगे। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है।
Haryana: Security tightened at Kundli-Manesar-Palwal (KMP) toll plaza ahead of farmers’ tractor rally.
Farmers to hold tractor rally today at four borders of Delhi including Eastern & Western peripheral expressways. pic.twitter.com/wW0J2XpaEq
— ANI (@ANI) January 7, 2021
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि आज, हमारी ट्रैक्टर रैली डासना, अलीगढ़ रोड तक जाएगी और फिर गाजीपुर लौट जाएगी। यह 26 जनवरी को एक समान रैली के लिए पूर्वाभ्यास है। केंद्र सरकार के साथ अगले दौर की वार्ता कल आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हमारा रूट यहां से डासना है, उसके बाद अलीगढ़ रोड पर हम रुकेंगे वहां लंगर होगा। फिर वहां से हम वापस आएंगे और नोएडा वाले ट्रैक्टर पलवल तक जाएंगे। हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं।
पंजाब के कई शहरों में निकाला गया ट्रैक्टर मार्च
एक्सप्रेसवे पर किसानों की ट्रैक्टर रैली से पहले पंजाब के कई शहरों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। दरअसल, 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है जिसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है।आज की रैली के लिए महिलाओं का बड़ा जत्था ट्रैक्टर पर सवार होकर पहले ही टिकरी बॉर्डर पहुंच चुका है।