न्यूज डेस्क
कोरोना के संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां आए दिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड भी कोरोना की चपेट में आ गए लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कैबिनेट मंत्री के संपर्क में आए एक ओर नेता भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
दरअसल ठाणे के पूर्व सांसद आनंद परांजपे का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया है। इसके अलावा जितेंद्र के संपर्क में आये 16 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसमें पांच बॉडीगार्ड, बावर्ची और स्टाफ शामिल है।वहीं, गुजरात के सीएम रूपाणी कोरोना टेस्ट में सामान्य पाए गए हैं। उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। अब वो घर से ही सारा कामकाज करेंगे।
वहीं बताया जा रहा है कि जितेंद्र अव्हाड़ का स्टाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन में तैनात एक सिपाही के संपर्क आया था, जोकि बाद में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद जितेंद्र अव्हाड़ ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था। इसके बाद जितेंद्र अव्हाड़ के 15 स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इसमें 5 पुलिस कॉन्स्टेबल, निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हैं। जाहिर है कि जितेंद्र अव्हाड़ ने सोमवार को एक मैसेज जारी किया था।
उन्होंने बताया था कि पिछले दिनों वे एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।हालांकि उनकी पहली जांच में वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने 14 दिन के लिए क्वारनटीन रहने का फैसला किया है।