Saturday - 2 November 2024 - 4:11 AM

आंदोलन को विस्तार देने की तैयारी में किसान नेता

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे किसान अब आंदोलन को पूरे देश में विस्तार देने की तैयारी में हैं। इसके लिए आंदोलन की अगुवाई कर रहे 40 नेता समर्थन के लिए पूरे देश का दौरा करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को करनाल के इंद्री में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे 40 नेता समर्थन के लिए देश भर में दौरा करेंगे। किसान संगठन केंद्र सरकार को तब तक चैन से नहीं बैठने देंगा, जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती।

टिकैत ने कहा, “इस बार ट्रैक्टर परेड के लिए 40 लाख ट्रैक्टर का लक्ष्य रखा गया है। हम सभी 40 नेता समर्थन हासिल करने के लिए पूरे देखा का दौरा करेंगे। इस आंदोलन को सभी का समर्थन मिल रहा है। अब, किसान देश का भविष्य तय करेंगे।”

ये भी पढ़े: अजीत सिंह हत्याकांड : कुछ इस तरह से पुलिस एनकाउंटर में मारा गया गिरधारी

ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने की अजमल कसाब से पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की तुलना 

उन्होंने कहा, ” सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, तब तक हम केंद्र सरकार को शांति से नहीं बैठने देंगे। यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाया जाता है, तो पूरे देश को लाभ होगा। तानों कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए। किसान संगठनों द्वारा जो भी निर्णय लिए जाएं, वे सभी को स्वीकार्य हैं।”

टिकैत ने कहा कि ‘पंच’ और ‘मंच’ वही रहेंगे। उन्होंने कहा, “हमारे दिमाग को खराब मत करो। किसान और जवान दोनों ने कहा है कि बिल वापस लो, हमने अभी तक ‘गड्डी’ वापस करने का नारा नहीं उठाया है। इसलिए बेहतर है कि आप हमारा काम करते रहो।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कृषि कानून सार्वजनिक वितरण प्रणाली को समाप्त कर देंगे।

इस अवसर पर टिकैत के अलावा किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल और हरियाणा बीकेयू प्रमुख गुरनाम सिंह चारुणी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: अभियान पर अंकित होते प्रश्नचिंह

ये भी पढ़े:जल जीवन मिशन में कहाँ हैं महिलायें ?

ये भी पढ़े:उद्धव सरकार ने क्यों की गवर्नर को वापस बुलाने की मांग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com