मुंबई: हिना खान की दिलकश तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही हैं. सी ग्रीन कलर के आउटफिट में हिना की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
हिना खान ने अपने हेयरस्टाइल को खास अंदाज में बनाया हुआ है. सिल्वर कवर के रिबन से बेहद स्टाइलिश अंदाज में बालों को बांधा गया है.इतना ही नहीं हिना खान ने अपनी जुल्फों को खास अंदाज में आगे की तरफ निकाला है जो उन्हें और क्यूट बना रहा है.
हिना खान ने अपने खूबसूरत आउटफिट के साथ खूबसूरत ईयररिंग्स और 3 व्हाइट नग वाले फिंगर रिंग्स पहन अपने स्टाइल को कंप्लीट किया है. हिना खान के हर पोज पर फैंस जमकर तारीफ करते हुए प्यार लुटा रहे हैं.हिना खान को कोई गॉर्जियस, तो कोई ब्यूटीफुल, तो कोई क्वीन कह रहा है. एक फैन ने लिखा ‘आप अलादीन की जैस्मिन की तरह लग रही हैं’.
ये भी पढ़ें-SP नेता इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, विधायक की तलाश, जानें मामला
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में अक्षरा की भूमिका से पॉपुलर हुईं हिना आए दिन अपने नए फोटोशूट से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. हिना खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
ये भी पढ़ें-ये तस्वीर बता रही है बन गई है बात !