जुबिली न्यूज डेस्क
अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘शैतान’ के साथ ही उनकी एक और फिल्म की रिलीज हेडलाइन्स में है। वो ईद 2024 के मौके पर ‘मैदान’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब इसका टीजर आउट किया गया है, जिसके साथ ही ट्रेलर रिलीज का ऐलान किया गया है। मूवी के टीजर को देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं और इसे पहले ही अवॉर्ड विनिंग बता दिया है।
‘मैदान’ का टीजर जी स्टूडियो से जारी किया गया है। इसमें 36 सेकंड के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है। इसमें एक्टर का अभी तक के किरदारों से अलग अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। वो पैंट-शर्ट में जंच रहे हैं। मूवी में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं। इस टीजर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अगर ‘मैदान’ के टीजर पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘इस साल अजय देवगन का कमबैक है।’ दूसरे ने लिखा, ‘परफेक्ट मूवी जल्द आ रही है।’ तीसरे ने लिखा, ‘सच बताऊं इस मूवी में अजय सर की एक्टिंग अवॉर्ड विनिंग है।’ चौथे ने लिखा, ‘एक और मास्टरपीस।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘नंबर वन मेगास्टार अजय देवगन। मूवी ब्लॉकबस्टर होगी।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
अजय देवगन की ‘मैदान’ का ट्रेलर
‘मैदान’ के टीजर के साथ ही इसके ट्रेलर रिलीज का भी ऐलान किया गया है। टीजर के आखिरी में बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 7 मार्च को आने वाला है। वहीं, फिल्म ईद 2024 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें-कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, सात पार्षदों ने छोड़ा साथ
गौरतलब है कि ‘मैदान’ का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है। ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आने वाले हैं। इसमें 1952 से लेकर साल 1962 तक फुटबॉल खेल के गोल्डन समय को दिखाया गया है।