न्यूज़ डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज के इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवराज सिंह के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट का वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का उपयोग किया है।
इसके बाद ट्वीटर पर बीते रात से युवराज सिंह को एक हैश टैग ट्रेंड हो रहा है साथ ही #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा है
बीते कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट सेशन हुआ था। इस बीच रोहित और युवराज ने क्रिकेट, कोरोना वायरस और निजी लाइफ के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों को लेकर काफी बातें शेयर की थी। लाइव चैट के दौरान टीम के अन्य खिलाड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल कमेंट कर रहे थे।
कोई भी सभ्य समाज इसकी इजाजत नहीं देता, बाल्मीकि समाज का मजाक है। #युवराज_सिंह_माफी_मांगो
— Virendra kumar (@Virendr69180344) June 2, 2020
तभी युवी ने युजवेंद्र चहल का मजाक उड़ाते हुए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। रोहित और युवी चहल के टिकटॉक वीडियो का मजाक बना रहे थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का वीडियो वायरल होने लगा और लोग उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहने लगे।
#YuvrajSingh Read the written Gavar, take at least one so that it violates the fundamental right article 14 under constitution of India……………#युवराज_सिंह_माफी_मांगो #युवराज_सिंह_माफी_मांगो @Profdilipmandal @HansrajMeena @YashMeghwal @Kush_voice @ayushi_ambedkar
— Ashwani kumar (@Ashwani89869989) June 2, 2020
बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। उनका नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। खेल के साथ ही युवराज सिंह अपने हंसी-मजाक के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं। जून 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।
ये भी पढ़े : …तो अब खिलाड़ियों का होगा मेडिकल टेस्ट
ये भी पढ़े : विराट ने किसको दिया अपनी कप्तानी का श्रेय
ये भी पढ़े : जोंटी की नजर में कौन है बेस्ट फील्डर?
ऑलराइउंडर युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 111 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 136.66 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं।