स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दरअसल कुछ दिन पूर्व कनिका लंदन से लखनऊ पहुंची थी। इसके बाद से लखनऊ में उनके माध्यम से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंचीं थी और इसके बाद उन्होंने महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में हुई एक पार्टी में शामिल हुई थी।
यह भी पढ़ें : फिच ने घटाया भारत की ग्रोथ का अनुमान
इसके आलावा उनके ताज होटल जाने की बात भी सामने आ रही है। लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में आयोजित उनकी पार्टी में करीब 125 लोग शामिल हुए थे। उधर कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं थी। कनिका जिस पार्टी में शामिल हुई थी उस पार्टी में बड़े अफसर और कई नेता शामिल हुए थे। आलम तो यह है पार्टी में नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी डरे हुए है।
यह भी पढ़ें : दो हजार रूपये से अधिक डिजिटल पेमेंट पर अब OTP अनिवार्य
शालिमार गैलेंट से सभी लोग किनारा कर रहे हैं और अधिकतर निवासी अब ये बिल्डिंग छोड़ रहे हैं। कनिका कपूर का पूरा परिवार इस बिल्डिंग में रहता है और अब उनके पूरा परिवार को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।
बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। चीन से निकला कोरोना वायरस से इटली और इरान जैसे देशों में अब भी मौते हो रही है जबकि भारत में भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। भारत में अब तक चार लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है जबकि कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ रहे हैं।
A prominent Bollywood singer is among the four people who have been tested positive for #Coronavirus in Uttar Pradesh today. https://t.co/LBvHWkTXnS
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
भारत में अब इनकी संख्या 210 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही लखनऊ से चार, महाराष्ट्र से तीन, गुजरात से तीन, पंजाब से तीन मामले सामने आए हैं।
https://www.instagram.com/p/B9exyuhlHPm/?utm_source=ig_embed
बता दें कि 41 वर्षीय सिंगर लंदन से लखनऊ लौटी थीं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में बेबी डॉल, जुगनी, चिट्टियां कलाइयां और देसी लुक जैसे तमाम सुपरहिट गाने गाए हैं।