Saturday - 2 November 2024 - 10:01 PM

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने दुनिया को कहा अलविदा

जुबिली स्पेशल डेस्क

शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का सोमवार को निधन हो गया है। मेवाती घराने के पंडित जसराज 90 साल के थे। उनका निधन अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ है। उनके निधन की सूचना के बाद संगीत जगत में शोक में डूब गई है।

उनके निधन की खबर की पुष्टि पंडित जसराज के परिजनों ने दी है। हालांकि उनकी अंत्येष्टि कहां होगी, इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। पीएम कार्यालय और केंद्र सरकार पंडित जसराज का शव भारत लाए जाने के लिए बात कर रही हैं। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते न्यूजीलैंड में टला चुनाव

ये भी पढ़े: यूपी के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

ये भी पढ़े: ऐसा था चेतन चौहान का सफर…

ऐसा रहा है जसराज का सफर

  • 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज का जन्म हुआ था
  • उन्होंने शास्त्रीय संगीत को दुनिया में नई पहचान दी है

80 साल से अधिक समय तक सक्रिय रहे पंडित जसराज ने भारत के साथ ही अमेरिका और कनाडा में भी शास्त्रीय संगीतको आगे बढ़ाया है।
संगीत जगत में उनकी एक अलग पहचान थी।

यह भी पढ़ें : गहलोत को अब इस मुद्दे के सहारे घेरेगी बीजेपी

इस वजह से अंतरराष्ट्रीय खोलीय संघ ने साल 2006 में खोजे गए हीन ग्रह 2006 वीपी 32 का नाम पंडितजसराज रखा था। पंडित जसराज का संगीत से पुराना रिश्ता रहा है।

दरअसल उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ था जिसकी चार पीढिय़ां संगीत से जुड़ी रहीं। हालांकि पंडित जसराज की आयु जब चार साल की थी तब उनके पिता दुनिया छोड़ चले गए। इसके बाद उनका पालनपोषण बड़े भाई पंडित मणिराम ने किया। उनके निधन से संगीत प्रेमी काफी दुखी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com