मुंबई। हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है। सर्दी-जुखाम होने पर एक नियमित जांच के दौरान उनके फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि स्वाइन फ्लू यानी इनफ्लुएंजा बुखार का वायरस हवा में फैलता है और खांसने, छींकने, थूंकने से इसका वायरस लोगों तक पहुंचता है।
स्वाइन फ्लू होने पर नाक से लगातार पानी बहना, छींक आना, कफ, लगातार खांसी आना, मांसपेशियों में दर्द, बुखार के साथ सिर में तेज दर्द, नींद न आना, थकान और गले में लगातार खराश रहता है। इनफ्लुएंजा बुखार से पीड़ित व्यक्ति में हार्ट अटैक का खतरा छह गुना बढ़ जाता है और कई अन्य बीमारियों के जन्म लेने का भी खतरा होता है। खासतौर पर बुखार आने के शुरूआती एक सप्ताह में यह खतरा ज्यादा रहता है, इसलिऐ टीकाकरण बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि देश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है और पिछले ही हफ्ते 86 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में अबतक एच1एन1 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 312 हो गई है। इसके अलावा नौ हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। https://www.jubileepost.in