जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले राज्य कर्मचारियों के परिजनों को योगी आदित्यनाथ की सरकार 30 लाख रुपये की मदद देगी. यह फैसला सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया.
इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में यह भी तय हुआ है कि कोरोना महामारी में जिन बच्चो ने अपने माँ-बाप को खोया है उन्हें चार हज़ार रुपये महीना पेंशन दी जायेगी. अनाथ हुई लड़कियों की शादी के लिए सरकार एक लाख एक हज़ार रुपये की मदद देगी. कक्षा नौ से बड़ी कक्षा में या व्यावसायिक शिक्षा ले रहे 18 साल तक के विद्यार्थियों को सरकार लैपटाप या टैबलेट उपलब्ध करायेगी.
पिछले महीने उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान ड्यूटी करने वाले 12 सौ कर्मचारियों की मौत हो गई थी. सरकार ने इन सभी के परिवारों को 30-30 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें : आज़म खां की हालत में सुधार, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : इस कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने जो बनाया वो ढह गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
कैबिनेट ने तय किया है कि चुनाव ड्यूटी के तीस दिन के भीतर अगर किसी कर्मचारी की कोरोना की वजह से मौत हुई है तो उसके परिवार को यह आर्थिक मदद मिलेगी. इसके लिए सरकार ने 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है.