जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाला फर्जी कैप्टन अयोध्या पुलिस के हत्थे चढ़ा है. भर्ती के नाम पर यह एक व्यक्ति से सात लाख रुपये वसूलता था. पैसे मिलने के बाद यह अपना मोबाइल नम्बर बदल लेता था.
यह फर्जी कैप्टन पिछले तीन साल से लगातार ठगी के कारोबार में लगा था. इसने नासिक, देहरादून, लखनऊ, बरेली, आगरा, अमेठी और फैजाबाद के 10 बेरोजगारों से सात-सात लाख रुपये ऐंठे और गायब हो गया. नौकरी के नाम पर की जाने वाली यह वसूली नगद ही होती थी.
मिलट्री इंटेलीजेंस को इस फर्जी कैप्टन के बारे में सूचना मिली तो उसने अयोध्या पुलिस से सम्पर्क किया. क्राइम ब्रांच ने इस फर्जी कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया. फर्जी कैप्टन सोनू लाल के पास से आर्मी की वर्दी, बेल्ट, स्टार, नेम प्लेट, नकली मेडल, आठ आई कार्ड, दो फर्जी मोहर और मोबाइल फोन बरामद हुआ. सोनू उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : बेनजीर की बेटी बख्तावर की सगाई 27 नवम्बर को
यह भी पढ़ें : महागठबंधन के 21 प्रत्याशी अदालत जाने को तैयार
यह भी पढ़ें : मन्दिर में चढ़े फूलों को सीएम योगी ने बनाया महिलाओं के रोज़गार का जरिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
अयोध्या के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि सोनू लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक है. वह एनसीसी कैडेट रह चुका है. उन्होंने बताया कि मिलट्री इंटेलीजेंस उसे पिछले काफी समय से ट्रेस कर रही थी. जब उसे उसके अयोध्या में होने की पुख्ता जानकारी मिली तो तत्काल अयोध्या पुलिस से सम्पर्क किया गया. अयोध्या पुलिस ने उसे प्रधान डाकघर के पास से गिरफ्तार कर लिया.