Friday - 28 March 2025 - 9:38 PM

फेथ हाउस ने जीती काक हाउस ट्रॉफी, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

  • मॉडर्न अकादमी का वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह आयोजित
 
लखनऊ । फेथ हाउस ने मॉडर्न अकादमी, विनय खंड-2, गोमतीनगर के वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के चलते काक हाउस ट्रॉफी जीत ली। दूसरी ओर पीस हाउस को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इस समारोह में खेलकूद और सह- पाठ्यक्रमीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया सहित विशिष्ट अतिथि डॉ शरद कुमार और लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डॉ आनन्द किशोर पाण्डेय ने सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया ने अपने सम्बोधन में छात्रों को परिश्रम, अनुशासन और टीम वर्क का महत्व समझाया और उन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सुनील तुली ने की।
इस दौरान इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता आस्तिक पाण्डेय और इंटर स्कूल तैराकी चैंपियनशिप 100 मी.फ्री स्टाइल तैराकी में कांस्य पदक विजेता जोया तनवीर की अतिथिगण ने सराहना की।  वहीं कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलर्ज़ बैज से सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्राचार्या रुपाली पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com