जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में नये सीएम को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई लेकिन इतना तय है कि बीजेपी का सीएम होगा।महाराष्ट्र में कल (5 दिसंबर) को देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो जायेगा।
जानकारी मिल रही है कि एकनाथ शिंदे उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा।
बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपने कदम पीछे कर लिए है और बीजेपी को सीएम पद देने के लिए तैयार है लेकिन एकनाथ शिंदे सीएम पद न मिलने पर बीजेपी के सामने एक बड़ी डिमांड भी जरूर रख दी है।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2024/12/eknath-cm-bjp-e1733050925526.jpg)
मगर शिंदे ने जो मांग बीजेपी के सामने रखी है। उसे शायद ही बीजेपी माने और कहा जा रहा है कि शिंदे नाराज हो गए है और सतारा अपने गांव में हैं और आज भी वह गांव में ही रहेंगे। इतना ही नहीं उनका फोन भी नहीं लग रहा है। ऐसे में अटकलें कई तरह की लग रही है।
जानकारी के अनुसार कल संभवत मुंबई लौट सकते हैं। नये मंत्रिमंडल गठन को लेकर शिवसेना को जो भी मंत्री पद ऑफर दिया गया है, उससे शिंदे काफी नाराज है।
दरअसल एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और स्पीकर का पद मांग रहे हैं लेकिन इसके लिए बीजेपी किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि शिंदे आगे अगला कदम क्या उठाते हैं।