न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र में यह मुद्दा बन गया है। राहुल के बयान पर रविवार को शिवसेना ने विरोध जताया तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया था। बीजेपी भी इस मुद्दे को भुनाने में लगी हुई है।
राहुल गांधी के मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं गांधी है, सच्चाई के लिए मरते दम तक माफी नहीं मांगूंगा वाले बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना ने जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को वीर सावरकर की किताब पढऩे की सलाह दी तो वहीं भाजपा लगातार शिवसेना के रुख को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
इसी बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के तमाम विधायक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘मैं सावरकर हूं’ की टोपी लगाकर हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सभी विधायकों के सिर पर ‘मैं सावरकर हूं’ लिखा केसरिया रंग की टोपी है।
Nagpur: BJP MLAs including former Chief Minister Devendra Fadnavis arrive for assembly's winter session wearing 'I am Savarkar' caps https://t.co/wNyohx585c pic.twitter.com/ZAtmdoglDx
— ANI (@ANI) December 16, 2019
महाराष्ट्र में राहुल के बयान का खूब विरोध हो रहा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत रविवार को एक चैनल से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इतिहास पढऩे की सलाह दिए तो ट्वीट कर यह भी कहा था कि देश की सभी महान विभूतियों को सम्मान मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अवैध बांग्लादेशियों को वापस बुलायेगा बांग्लादेश
यह भी पढ़ें : इस फॉर्म्युले के जरिए बीजेपी के रथ को रोकेंगे अखिलेश