Tuesday - 29 October 2024 - 12:02 AM

अब अगर आपके पास भी ये वाला 500 का नोट है तो खबर आपके लिए है क्योंकि PIB ने किया बड़ा खुलासा

जुबिली स्पेशल डेस्क

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अगर आपके पास भी 500 रुपये के नोट हैं या फिर आपने अपने घर पर 500 रुपये के नोट की गड्डी रख रखी है ये तो खबर आपको जरूर पढऩी चाहिए।

हालांकि आज से कुछ साल पहले जब देशभर में नोटबंदी की गई थी तब से सोशल मीडिया पर समय-समय पर 500 रुपये के नोट को लेकर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। हर बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सामने आकर लोगों के बीच सच बताती है।

500 रुपये के नोट को लेकर फैली अफवाहों पर RBI ने जवाब दिया है और बताया सीरियल नंबर के बीच में स्‍टार वाला 500 रुपये का नोट असली है या नकली । दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि स्टार (*) चिह्न वाला 500 रुपये का नोट नकली है। यह वायरल मैसेज लोगों की मुश्किले बड़ा दी है और लोग काफी कंफ्यूज है। आप भी सोच रहे होंगे कि क्या सच में आपके पास जो स्टार (*) चिह्न वाले नोट हैं वो नकली हैं। इसका जवाब है नहीं। जिसकी पुष्टि पीआईबी के फैक्ट चेक में हुई है।

इसकी जांच जब पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने की तो यह मैसेज फर्जी निकला, यानी परेशानी की कोई बात नहीं है। ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी हैं।

आरबीआई ने दिसंबर 2016 से नए 500 रुपये के बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की थी। इस संबंध में आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक ने भी जानकारी दी है।

आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा, रिजर्व बैंक के संज्ञान में आया है कि नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) चिन्ह वाले बैंक नोटों की वैधता हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय रही है।

इस संबंध में सूचित किया जाता है कि बैंक नोट के नंबर पैनल में स्टार (*) चिह्न डाला जाता है, जिसका उपयोग क्रमबद्ध क्रमांकित बैंक नोटों के 100 टुकड़ों के पैकेट में दोषपूर्ण मुद्रित बैंक नोटों के प्रतिस्थापन के रूप में किया जाता है। स्टार (*) चिन्ह वाला बैंकनोट किसी भी अन्य कानूनी बैंकनोट के समान होता है।

सिवाय इसके कि नंबर पैनल में उपसर्ग और सीरियल नंबर के बीच एक स्टार (*) चिन्ह जोड़ा जाता है। उन्होंने आगे कहा, स्टार (*) चिन्ह एक पहचानकर्ता है कि यह एक प्रतिस्थापित/पुनः मुद्रित बैंकनोट है। “स्टार सीरीज” बैंक नोटों के बारे में जानकारी भारतीय मुद्रा पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (खंड बी के प्रश्न 9) के भाग के रूप में आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com