जुबिली पोस्ट डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महाबली पुरम का समुद्र तट साफ करते हुए एक तस्वीर बहुत वायरल हुई है । इस पर सोशल मीडीया पर कई तरह कि टिप्पणियाँ भी हुई । इसके बाद व्हाट्सएप पर चार फ़ोटोज़ एक साथ वायरल करके यह बताने की कोशिश की गई कि यह सफाई अभियान प्रायोजित फ़ोटो सेशन था ।
देखिए ये तस्वीर
इस तस्वीर में समुद्र तट की सफाई करते कर्मचारी हैं
इसके बाद की तस्वीर में एसपीजी सुरक्षा जांच कर रही है
इसके बाद जो तस्वीर है वो दिखा रही है कि एक कैमरा टीम अपनी तैयारी में है
और अंतिम तस्वीर में पीएम कंधे पर एक थैला उठाए हैं जिसमे कचरा है
इन तस्वीरों को गौर से देखने पर पता चल जाता है कि ये अलग अलग जगहों की हैं । सुरक्षा कर्मियों की तस्वीर कोझिकोट की है । मगर असली पोल खोलने वाली है तीसरी तस्वीर, जिसमे शूटिंग चल रही है । इस तस्वीर के बैकग्राउंड में जो जगह दिख रही है उसे फॉटोशॉप के जरिए धुंधला किया गया है । शूटिंग का क्रू भी विदेशी है और वो इलाका भी ।
हमारी पड़ताल में ये निकला कि ये एक पूरा पैकेज गढ़ा हुआ है और यह वास्तविक नहीं है ।
यह भी पढे : गलती माने बगैर गरीबी दूर नहीं होगी